पत्रकार एकता समन्वय समिति:- मुरादाबाद में शिवरात्रि के इस महापर्व पर भोले के भक्तों से गूंजा कांठ रोड। आज पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा के तत्वाधान में तृतीय विशाल भंडारे का आयोजन किया कांठ रोड हरथला मुरादाबाद खुशी रेस्टोरेंट्स के पास किया गया पत्रकार एवं समाज को समर्पित यह संगठन समाज के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी एवं मलेशिया सरकार से सम्मानित,नवीन नगर मुरादाबाद के पार्षद जादूगर अजय दिवाकर एवं के छात्र पत्रकार महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कार्तिकेय दिवाकर,एवीबीपी के कार्यकर्ता वरदान शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी बंटी चौधरी,यशपाल आर्या एवं संगठन की ओर से प्रभारी जग्गू बोहरा ,मंडल अध्यक्ष अवनीश त्यागी, सच्ची सोती ,बबलू शर्मा ,मोहम्मद रफीक,मोहम्मद सरताज,वरिष्ठ समाजसेवी पूनम शर्मा आदि सभी लोग मौजूद रहे। इ

स भंडारे में हजारों की संख्या में भोले के भक्तों से उमड़ी भीड़ सुंदर दिख रहा कांठ रोड।पत्रकार एकता समन्वय सीमित की ओर से सभी भक्तों को चाय,केले,पकोड़ी,समोसे,आदि वितरित किए गए। सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एवं मुख्यअतिथियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया पत्रकार एकता समन्वय समिति की ओर से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया और यह भंडारा दिन भर चला ।