Saturday, March 25, 2023
HomeLifestyleTanu Chandel On Rakhi Sawant: तनु चंदेल ने राखी सावंत के आरोपों...

Tanu Chandel On Rakhi Sawant: तनु चंदेल ने राखी सावंत के आरोपों पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि सामने वाला क्या बोलता है उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है

- Advertisement -

Tanu Chandel On Rakhi Sawant:राखी सावंत-आदिल खान का घर बर्बाद किया? आरोप पर तनु चंदेल का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

तनु चंदेल ( Image Source : Instagram )
- Advertisement -

Tanu Chandel On Rakhi Sawant: राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले तनु चंदेल पर कई तरह के गंभीर आरोप आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा था कि तनु ने उनके और आदिल का घर तोड़ दिया है. अब इन आरोपों पर तनु ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पैपराजी से बातचीत करते हुए बताया कि कोई कुछ भी बोलता है, तो क्या वह सच हो जाता है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामने वाला क्या बोलता है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

ये उनका मैटर है और मुझे नहीं पड़ना इसमें

तनु चंदेल ने आगे कहा, ‘मैं हर चीज को क्लीयर नहीं कर सकती हूं. मैं क्या हूं, ये बात मुझे पता है. मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई भी चीज आप लोगों के सामने रखनी चाहिए’. तनु चंदेल से पूछा गया कि अगर आपकी इमेज को खराब किया जा रहा है, तो इस पर आपका क्या रिएक्शन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मेरी राखी से दो-तीन बार बात हुई, तो मैंने उनसे बहुत प्यार से बात की है. कभी उनके साथ बदतमीजी नहीं की है’. 

मुझे पता है कि मेरी छवि कैसी है

तनु चंदेल ने ये भी कहा कि ‘राखी सावंत और आदिल खान का जो भी मैटर हैं, वो उनका मैटर है. मुझे इन सबमें नहीं पड़ना है. मुझे इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करनी है. मुझे पता है कि मेरी छवि कैसी है बाकी आप लोग खुद समझदार हैं. आप लोग खुद समझते होंगे और समझ रहे होंगे कौन कैसा है’.

राखी सावंत ने तनु चंदेल पर लगाए थे ये आरोप

राखी सावंत ने हाल ही में तनु चंदेल को लेकर बड़ा खुलासा किया था. राखी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैसूर में एक ईरानी स्टूडेंट ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया है. दूसरी और आदिल खान की गर्लफ्रेंड वो तनु चंदेल प्रेग्नेंट है और मां बनने वाली है. मेरे लिए काफी शॉकिंग है ये सब. आदिल तुमने मेरे साथ बेबी का प्लान किया था, मैं आपकी पत्नी हूं और आप अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ बेबी प्लान कर रहे हो.’ 

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने आईपीसी की धारा 498ए, 377, 406, 323,504, 506 के तहत आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इन दिनों आदिल खान न्यायिक हिरासत में हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments