Dear Sir In Moradabad :- बढ़ते पढ़ाई के महत्व में शांति व उचित माहौल की कमी को समझते हुए काशीराम नगर में खुली सूर्या लाइब्रेरी। बीते रविवार को डिअरसर यूट्यूब चैनल(1.5 करोड़+ सब्सक्राइबर्स)के इंग्लिश के प्रख्यात अध्यापक मो.काशिफ उर्फ डियरसर पहली बार मुरादाबाद पधारे और उन्होंने काशीराम नगर में बनी नई सुविधाओं से लैस सूर्या लाइब्रेरी का रिबन काटकर उद्घाटन किया एवं उन्होंने बताया कि मैं अभी तक मुरादाबाद क्यों नहीं आया?

यहां पर इतना अच्छा मौसम और पर्यावरण है और मुझे बहुत आनंद महसूस हुआ यहां पर आकर। उधर कई वर्षों से शैक्षिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे सूर्य प्रताप सिंह ने क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों की परिस्थितियों को समझते हुए लाइब्रेरी खोलने की पहल की, साथ ही उन्होंने बताया कि मेरा तो एक ही लक्ष्य है कि विद्यार्थियों को एक ऐसा शांतिमय और व्यवस्थित माहौल मिले जिसमें वह अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से कर सके और मैं धन्यवाद करूंगा

डिअरसर का जिन्होंने मेरे एक कहने पर यहां पहुंचे और बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे व अभिभावकों ने डियरसर और सूर्यासर की जमकर तारीफ की एवं उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।


उद्घाटन समारोह में नितिन कुमार,सौरभ सिंह,देशराज सिंह (राजस्व निरीक्षक),एके अनिमेष(माध्यमिक शिक्षा विभाग),सुनील कुमार (वरिष्ठ सहायक,लोक निर्माण विभाग),शालू सिंह,सोनम सिंह, आदि उपस्थित रहे।