Tuesday, March 21, 2023
HomeIndiaअल्फाज़ ने मुरादाबाद के बाद चंदौसी में मारी बाजी

अल्फाज़ ने मुरादाबाद के बाद चंदौसी में मारी बाजी

- Advertisement -

अल्फाज़ ने एक बार फिर चंदौसी में आयोजित किया ओपन माइक अल्फाज़ ने मुरादाबाद के बाद चंदौसी में मारी बाजी अल्फाज़ अपने के मंच पर युवाओं ने बिखेरा हुनर का रंग चंदौसी के कलाकारों ने भी अल्फाज़ के मंच पर दिखाया हुनर

- Advertisement -

मुरादाबाद में अल्फाज़ अपने फाउंडेशन द्वारा युवा कवियों एवं कवित्रियों को मंच प्रदान करते हुए अब कदम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। अपने तीन साल पूरे करने के बाद अब युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु “अल्फ़ाज़ अपने” द्वारा चंदौसी में एक बार फिर ओपन माइक कार्यक्रम “मोहब्बत का महीना और तुम’ का आयोजन किया गया।

फ्रेस्प्रेसों कैफे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चंदौसी व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत जाने माने कवि हिमांशु भारद्वाज, कवियत्री डॉ दुर्गा टंडन, एवं नेहा भारद्वाज द्वारा सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकाश भारद्वाज, मोहम्मद हनीफ, सूरज सक्सैना, अभिनव अग्निहोत्री, नमिता, सीमा सक्सैना ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाही की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन आकृति सिन्हा, तकनीकी कार्य पीयूष ढींगरा, देखरेख ऋषभ सक्सैना, ऋषि अरोरा, और अनन्या ने की। कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्यों ने भी कार्यभार संभाला। व

हीं इस दौरान हृषिता, सृष्टि, कनिका, आशा, वैशाली, रिजवान, आशीष, अंकित, आदि की एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं मनमोहक रहीं। वहीं वत्सल, सिद्धार्थ, और विनय के गायन ने खूब वाहवाही लूटी। इसी क्रम में अभिव्यक्ति ने बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है,

जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। यह अब मुरादाबाद के बाद चंदौसी में अल्फाज़ का दूसरा कार्यक्रम था, जो कि बेहद सफल रहा और सभी कलाकार बेहतरीन प्रदर्शन देकर और खुश होकर लौटे। वहीं कार्यक्रम में कई लोग श्रोता के रूप में शामिल रहे।

गौरतलब है कि चंदौसी में अल्फाज़ का पहला कार्यक्रम बहुत शानदार रहा और पूरा हॉल कलाकारों से ही शुरू से लेकर अंत तक भरा हुआ दिखाई दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments